जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध असलहा धारक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम धनियामऊ स्थित लूलेवीर बाबा मंदिर के पास से दिनांक 25 जुलाई 2025 को अभियुक्त नितेश यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी साहिनपुर थाना बक्शा, जौनपुर को एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, थाना बक्शा
कांस्टेबल सतेंद्र चौहान, थाना बक्शा
कांस्टेबल अमरजीत कन्नौजिया, थाना बक्शा
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता व अपराध पर नियंत्रण की पुष्टि होती है।