Jaunpur news जौनपुर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई आरओ/एआरओ परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण, नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने टी.डी. पी.जी. कॉलेज, श्री नैपाल इंटर कॉलेज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। विशेष रूप से निम्न व्यवस्थाओं की जांच की गई:


सीसीटीवी कैमरा निगरानी


मेडिकल टीम की उपलब्धता


साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था


बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था



साथ ही केंद्र प्रभारियों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।


47 परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहे सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट


जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिए:


47 सेक्टर मजिस्ट्रेट


47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।



प्रशासनिक टीम रही पूरी तरह सक्रिय


निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की सतर्कता और समन्वित प्रयासों के कारण परीक्षा जिले में सफलतापूर्वक और शांति के साथ संपन्न हो सकी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)