Jaunpur News जौनपुर: शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, युवक गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



मछलीशहर (जौनपुर), आवाज़ न्यूज़।

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी एक युवक को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक के खिलाफ प्रतापगढ़ जनपद की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।


पांच साल से करता रहा शादी का वादा – पीड़िता


पीड़िता का आरोप है कि छाछो गांव निवासी अंतिम बिंद नामक युवक ने पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब-जब युवती ने शादी की बात की, उसने बहाने बनाकर टाल दिया।


युवती ने बताया कि दो दिन पूर्व जब शादी को लेकर फिर बातचीत हुई तो युवक ने साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की।


आरोपी युवक को जेल भेजा गया


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)