Jaunpur News खुटहन में करबला से लौटते समय हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, तीन घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 ✍ रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो, खुटहन






सधनपुर गांव में पानी की टंकी के पास ताजिया ढांचा छू गया था लटकते तार से, पहले दी जा चुकी थी शिकायत


खुटहन (जौनपुर), आवाज़ न्यूज़।

मोहर्रम के रोज़ अशूरा पर करबला से ताजिया दफन कर लौटते वक्त खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पानी की टंकी के पास ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के लटकते तार की चपेट में आकर पांच लोग करंट से झुलस गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।


घटना उस समय हुई जब पटैला गांव के करबला में ताजिया दफन कर लोग वापस गांव लौट रहे थे। जुलूस जैसे ही सधनपुर बस्ती के पास पानी की टंकी के समीप पहुंचा, तभी ताजिया का अवशेष ढांचा ऊपर से जा रहे बिजली के लटके तार से टकरा गया। करंट प्रवाहित होते ही अफरा-तफरी मच गई।


इस हादसे में अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमज़ान गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खुटहन ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और कैफ को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।


🟥 पहले से दी जा चुकी थी शिकायत


ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की टंकी के पास लटकते हाईटेंशन तार को लेकर एसडीएम शाहगंज और विद्युत विभाग को पूर्व में लिखित रूप से सूचित किया गया था, लेकिन समय रहते कोई कार्यवाही नहीं हुई। अगर प्रशासन सतर्क होता तो यह हादसा टल सकता था।


🛑 एसपी ने किया मौके का निरीक्षण


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



📌 मोहर्रम विशेष कवरेज | जौनपुर की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें — aavaj.com




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)