Jaunpur news जौनपुर: बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद कराने के निर्देश, लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी जवाबदेही

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर: बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद कराने के निर्देश, लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी जवाबदेही


जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों-अभिभावकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति को सक्रिय करते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।


डॉ. गोरखनाथ पटेल ने आदेशात्मक स्वर में स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों के पास वैध मान्यता नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक गंभीर शैक्षिक अनियमितता है, जिसे अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


तहसीलवार समिति अध्यक्षों को तत्काल सूचना देने के निर्देश


जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, जो कि गठित समितियों के अध्यक्ष हैं, उन्हें तत्काल इस संबंध में सूचित किया जाए ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।


बंद विद्यालयों की सूची जल्द भेजने के आदेश


डॉ. पटेल ने यह भी निर्देश दिया कि बिना मान्यता के बंद कराए गए विद्यालयों की सूची शीघ्रातिशीघ्र बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय को भेजी जाए, ताकि उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक एवं विभागीय कार्रवाई की जा सके।


खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी


बीएसए कार्यालय की ओर से सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाए गए और समय से कार्रवाई नहीं हुई, तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)