जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम ताजुद्दीनपुर में सई नदी के किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना 26/27 जुलाई 2025 की रात की बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय ग्रामीणों ने रात के समय सई नदी किनारे एक शव पड़े होने की सूचना मड़ियाहूं थाना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष, पहचान अब तक अज्ञात
प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी गई है। बाह्य परीक्षण में सामने आया है कि युवती का शरीर एकहरा, रंग सांवला, चेहरा गोल और कद लगभग 5 फीट है।
परिधान और आभूषण की जानकारी:
काले रंग का छींटदार शर्ट
काली रंग की लैगिंग
दाहिने हाथ में हरे रंग की चूड़ियाँ
दोनों पैरों में सफेद धातु की पायल
दोनों हाथों की अंगुलियों में पीली धातु की अंगूठियाँ
शव की स्थिति से स्पष्ट कारण नहीं, पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
शव की स्थिति से फिलहाल मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — हत्या, आत्महत्या या अन्य किसी कारण की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
पुलिस ने की आमजन से पहचान में मदद की अपील
थाना मड़ियाहूं पुलिस ने जनसामान्य से मृतका की पहचान में सहयोग की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति इस युवती के विषय में जानकारी रखता हो या उसकी पहचान कर सकता हो, तो कृपया तत्काल थाना मड़ियाहूं के मोबाइल नंबर 9454403622 पर संपर्क करें।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों पर अधिक स्पष्टता मिल सकेगी। पुलिस ने बताया कि पहचान की पुष्टि होते ही जांच की गति और तेज की जाएगी।