आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पीली कोठी गांव के पास एक किराए के मकान में रह रही युवती ने बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका की पहचान
मृतका की पहचान खुशबु पटेल (20 वर्ष), पुत्री राजाराम पटेल, निवासी मधुपुर गांव, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वह बीते कुछ समय से पीली कोठी गांव के पास किराए पर कमरा लेकर रह रही थी।
घटना का विवरण
बुधवार रात खुशबु ने कमरे में कपड़े के सहारे गले में फंदा डालकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।