जौनपुर: इत्तेहाद मिल्लत फाउंडेशन (IMF) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम उठाते हुए निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की है। इस कोचिंग में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही कंप्यूटर क्लास, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स और सिलाई मशीन कोर्स भी शामिल हैं।
आज इस कोचिंग क्लास का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। फाउंडेशन के संस्थापक जनाब अब्दुल कादिर खान ने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "आज के दौर में शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा ही वह आधार है, जो समाज को प्रगति की ओर ले जाता है। हमारा उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।"
समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब सलाउद्दीन हाशमी, उपाध्यक्ष जनाब अफ्फान साहब, जौनपुर जिला अध्यक्ष जनाब सैयद फरहान जिलानी और Aimim के जिला अध्यक्ष जनाब इमरान बंटी उपस्थित रहे। इसके अलावा, आरिफ उर्फ चुन्ने (प्रत्याशी ज़िला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 9)और उनकी पूरी टीम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इन सभी के आगमन ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
उद्घाटन समारोह में श्रीमती अमलेश देवी (जिला पंचायत सदस्य, वार्ड नंबर 9), मोहम्मद मुजम्मिल (प्रत्याशी, जिला पंचायत वार्ड नंबर 10), हुरैरा साहब, राशिद साहब, इसराइल भाई, फैजान भाई, यूसुफ, सैफ, नाजिम, माजिद और अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इनके शुभ हस्तों से कोचिंग क्लास का उद्घाटन संपन्न हुआ।
इत्तेहाद मिल्लत फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। फाउंडेशन की इस पहल को सभी ने सराहा और इसे समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।