Jaunpur News जौनपुर: बारिश के पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में मातम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भटौली में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बारिश के पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।


जानकारी के अनुसार, गांव के कई लोग बकरी चराने के लिए बाहर गए थे। सभी लोग घर लौट आए, लेकिन अमन (12) पुत्र सोमनाथ और शिवम (11) — जो दो दिन पहले अपने ननिहाल आया था — वहीं रुककर खेलने लगे।


खेत के पास एक ईंट भट्ठे से मिट्टी निकाली गई थी, जिसमें बरसात का पानी भर गया था। दोनों बच्चे बिना किसी को बताए वहां स्नान करने लगे और गहरे पानी में डूब गए।


जब घर वालों ने बच्चों को घर पर नहीं पाया तो उनकी तलाश शुरू की। किसी ग्रामीण ने बताया कि वे पानी में नहा रहे थे। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)