जौनपुर (शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग): सोमवार को शाहगंज वाया प्रयागराज मार्ग के पनौली गांव मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन विश्वकर्मा (30 वर्ष) पुत्र स्व. दयाशंकर निवासी मलूकपट्टी सौरइयां गांव, खुटहन थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा, सिर में गंभीर चोटें बनीं मौत का कारण
जानकारी के अनुसार, पवन खुटहन बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी पनौली मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, वाहन थाने में किया गया सीज
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पिकअप वाहन को थाने में सीज कर लिया गया है।
पत्नी और मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार पर टूटा कहर
पवन की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, पत्नी रंजू देवी, पांच वर्षीय पुत्र लकी और तीन वर्षीय यशू मां के साथ मौके पर पहुंचकर बिलखने लगे। मृतक के माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे, और वह पूरे परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।