जौनपुर। जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के उत्तर पुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी युवती ने 16 वर्षीय किशोरी पर खौलता पानी फेंक दिया। घटना में किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, भीम गौतम की पुत्री अंतिमा गुरुवार को रास्ते से गुजर रही थी, तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने अचानक उस पर खौलता पानी फेंक दिया। इससे अंतिमा बुरी तरह झुलस गई।
परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पीड़िता का उपचार जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।