आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से शिक्षक संतोष बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
मृतक संतोष बरनवाल, जफराबाद क्षेत्र के शेखवाड़ा गांव निवासी थे और प्रतिदिन की तरह केपी इंटर कॉलेज पढ़ाने के लिए निकले थे। जब वह जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तभी छात्रों को लेकर जा रही उमानाथ सिंह स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
लोगों ने पकड़ा बस चालक
हादसे के बाद बस चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस ने दौड़ाकर बस व चालक को पकड़ लिया।
बस में सवार छात्रों को सुरक्षित उतारकर दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया।
पुलिस ने बस को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गांव में शोक की लहर
अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक शिक्षक के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।