Jaunpur news गौशाला का औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी ने वेंटिलेशन व पौधारोपण पर दिया जोर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




जौनपुर (Basharatpur Gaushala News) – जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तहसील सदर के विकासखंड बक्सा स्थित बशारतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में बोई गई नेपियर घास का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि शेष खाली स्थान पर भी नेपियर घास लगाई जाए।


पिछले निरीक्षण में जिलाधिकारी ने गोवंशों के लिए वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण में पाया गया कि अब गौशाला में बेहतर वेंटिलेशन की व्यवस्था हो चुकी है, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को इसी तरह सभी गौशालाओं में स्वच्छ वायु और उचित वेंटिलेशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


गोवंश की देखभाल पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी गोवंशों को नियमित रूप से नहलाया जाए और पशु चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी गोवंश की मृत्यु इलाज के अभाव में न हो। उन्होंने गौशाला परिसर में नींबू और करौंदा के पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं गोवंश को गुड़ और नेपियर घास खिलाई।


केयरटेकरों का सम्मान

गौशाला में मौजूद केयरटेकरों को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम और मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है, इसी तरह गोवंशों की सेवा करते रहें।”


निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सौरभ कुमार, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)