Jaunpur news जौनपुर ने खोया अपना विद्वान—ब्लॉगर, इतिहासकार और लेखक सैयद मोहम्मद मासूम का निधन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। जिले के मशहूर ब्लॉगर, इतिहासकार, लेखक और कई न्यूज़ पोर्टलों के निर्माता सैयद मोहम्मद मासूम का निधन हो गया। उनके इंतकाल की खबर से जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई है।


जीवन परिचय और योगदान


सैयद मोहम्मद मासूम ने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा इतिहास लेखन और ब्लॉगिंग को समर्पित किया। उन्होंने जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहर, शेरवानी संस्कृति, स्थापत्य कला, खानपान और परंपराओं को देश–विदेश तक पहुँचाने का कार्य किया।


वे ब्लॉगिंग जगत में जौनपुर का बड़ा नाम रहे और उनके लेख हजारों पाठकों तक पहुँचते रहे।


उन्होंने जिले के कई न्यूज़ पोर्टलों की स्थापना और मार्गदर्शन किया, जिससे स्थानीय पत्रकारिता को डिजिटल युग में नई पहचान मिली।


इतिहासकार के रूप में उन्होंने जौनपुर के गौरवशाली अतीत पर कई लेख और पुस्तकें लिखीं।



जौनपुर के लिए अपूरणीय क्षति


उनके निधन से साहित्य, पत्रकारिता और इतिहास जगत को गहरा आघात पहुँचा है। जिले के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और पाठकों ने इसे जौनपुर के लिए बड़ी क्षति बताया है।

लोगों का कहना है कि "सैयद मोहम्मद मासूम ने जौनपुर को इतिहास और पत्रकारिता की दृष्टि से नई पहचान दी थी। उनका जाना जिले के लिए कभी न भरने वाला खालीपन है।"


श्रद्धांजलि


आवाज़ न्यूज़ परिवार दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)