Jaunpur news जौनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मोत्सव

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। नगर में आज यौम-ए-मीलादुन्नबी के अवसर पर इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


बताते चलें कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की 12 तारीख को मक्का (सऊदी अरब) में वर्ष 570 ईस्वी में हुआ था। उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम आमीना था। जन्म के समय ही उनके पिता का निधन हो गया था और मात्र छह वर्ष की आयु में माता भी चल बसीं। इसके बाद उनका पालन-पोषण दादा अब्दुल मुत्तलिब और चाचा अबू तालिब ने किया।


हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कुरैश खानदान के बनू हाशिम कबीले में हुआ था। कहा जाता है कि उनके आगमन से पूर्व समाज में अंधकार, अत्याचार और कुरीतियां व्याप्त थीं। उन्होंने एकेश्वरवाद का संदेश देते हुए इंसानियत, भाईचारा और रहमत का पैगाम दिया और पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाई।


📍 जौनपुर शहर में आयोजित जुलूस जुम्मा मस्जिद से प्रारंभ होकर इमामपुर बाजार होते हुए पुनः जुम्मा मस्जिद में संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।


सुरक्षा की दृष्टि से थाना खुटहन पुलिस बल तैनात रहा।


इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे —

सुजीत वर्मा (ब्यूरो चीफ, आवाज़ न्यूज़),

एडवोकेट मोहम्मद समद (दीवानी न्यायालय),

शिव प्रसाद कनौजिया, सर्वजीत गौतम, अनिल कन्नौजिया, गुड्डू कनौजिया, अजय यादव, संतलाल सोनी (प्रधान), सचिन कनौजिया, मो. सलाम, रुस्तम, आकाश गुप्ता, जुम्मन, मोहम्मद अरकान, गुलशेर, मोहम्मद मुर्तजा, मो. आजाद, हाजी परवेज, मास्टर जावेद, तौफीक खान, इजहार, हाजी इसरार, मैनुद्दीन, मोहम्मद कासिम, मो. शहीद, मो. समीर, समेत अनेक मौलाना, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)