Jaunpur news जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत, कई घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत, कई घायल


जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।


सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।


अयोध्या दर्शन से लौट रही थी बस


जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के बाद यात्री वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान सीहीपुर क्रॉसिंग के पास बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।


हादसे में मृतक और घायल


बस में कुल 50 यात्री सवार थे। मृतकों में –


आशा भवल


गुलाब


बस चालक दीपक


एक अज्ञात यात्री



घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


प्रशासन की सक्रियता


घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही परिजनों को हर संभव सहायता और त्वरित उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)