जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले नईगंज तिराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की।
जिला अस्पताल की खामियां दिखीं
निरीक्षण के दौरान जब पत्रकारों ने जिला अस्पताल की कुछ खामियां गिनाईं तो उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सीएमएस को निर्देश दिया कि सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक
जिला अस्पताल से निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परीक्षा गिरी सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। साथ ही अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।
स्वागत में जुटे नेता और अधिकारी
उपमुख्यमंत्री के स्वागत में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों की बड़ी मौजूदगी रही। स्वागत करने वालों में एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंसु’, राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत कई नेता शामिल रहे।
वहीं प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीओ सिटी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।