Jaunpur news केराकत में चोरों का धावा, दो घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




आवाज़ न्यूज़, संवाददाता, केराकत।

केराकत क्षेत्र में शुक्रवार देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात और 14 हजार रुपये नकद पार कर दिए। वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।


पहला मामला ग्राम पतौरा का है, जहां निवासी राकेश यादव के घर के पीछे के दरवाजे से चोर अंदर घुसे और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ 10 हजार रुपये नकद उठा ले गए।


इसी दौरान, कुछ ही दूरी पर स्थित खटहरा गांव में भी चोरों ने धावा बोल दिया। यहां निवासी खेलावन यादव के घर से चोरों ने बेशकीमती गहनों के साथ 4 हजार रुपये नकद चुरा लिए।


पीड़ितों के अनुसार दोनों घरों से मिलाकर चोर करीब 8 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने राकेश यादव के घर से महज 50 मीटर दूर धान के खेत में बक्सा और बैग फेंक दिया।


सूचना पर 112 पुलिस, फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक सुबाष सिंह और मुख्य आरक्षी सुजेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल शुरू की।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)