Jaunpur news खुटहन जौनपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पिछले कई वर्षों से पीड़िता को धोखे में रखकर शारीरिक शोषण कर रहा था।


मामला क्या है?


थाना खुटहन क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त प्रदीप सोनी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और करीब चार वर्ष तक पति-पत्नी की तरह संबंध बनाए। लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।


पीड़िता की तहरीर पर थाना खुटहन में मु0अ0सं0-269/2025 धारा-69, 351(3) बीएनएस बनाम प्रदीप सोनी पंजीकृत किया गया।


पुलिस की कार्रवाई


16 सितंबर 2025 को उ0नि0 सत्येन्द्र नारायण सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित अभियुक्त प्रदीप सोनी बस स्टैंड खुटहन पर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इस प्रकार है:


प्रदीप सोनी पुत्र रामजियावन सोनी निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।



आरोपी को थाने लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


1. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, थाना खुटहन

2. उ0नि0 सत्येन्द्र नारायण सिंह, थाना खुटहन

3. का0 ओमकार यादव, थाना खुटहन

4. का0 विजय शंकर, थाना खुटहन


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)