Jaunpur news शाहगंज: अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर)।

अधिवक्ता समिति शाहगंज की ओर से बुधवार को अधिवक्ता भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव रहे।


पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


मुख्य चुनाव अधिकारी राम मगन एडवोकेट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


अध्यक्ष: लालचंद गौतम


महामंत्री: राजीव कुमार सिंह


उपाध्यक्ष: धर्मेंद्र कुमार यादव


ऑडिटर: प्रदीप श्रीवास्तव



मुख्य अतिथि का संबोधन


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम कुणाल गौरव ने कहा कि “अधिवक्ता न्याय की प्रथम सीढ़ी हैं। बार और बेंच मिलकर लोगों को समय पर और सुलभ न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मुझे विश्वास है कि नए पदाधिकारी इस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे।”


समारोह का संचालन


कार्यक्रम का संचालन राजदेव यादव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, लालता प्रसाद यादव, समर बहादुर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


मौजूद रहे


इस दौरान विक्रम सिंह, सुरेंद्र सिंह, मो. सारिक खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)