Jaunpur news संत पंकज बोले: शाकाहारी जीवन, शराब से मुक्ति और सामाजिक समरसता ही मेरा लक्ष्य

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर (जलालपुर)। संत पंकज जी महाराज ने कहा कि “शाकाहारी बनाने, शराब छुड़ाने, चरित्र उत्थान, सामाजिक समरसता लाने और अच्छे समाज का निर्माण करना मेरा लक्ष्य है।” वे अपनी 122 दिवसीय जनजागरण यात्रा के तहत सिरकोनी ब्लॉक के ग्राम रासीपुर स्थित साईं बाबा मंदिर मैदान में सत्संग को संबोधित कर रहे थे।


सत्संग में दिया संदेश


संत पंकज जी ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है और इसे व्यर्थ न गंवाया जाए। उन्होंने कहा कि संतों द्वारा बताए गए सुरत-शब्द योग (नाम योग) साधना के माध्यम से आत्मा का कल्याण संभव है। साधना से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और आत्मा अपने वास्तविक स्वरूप को पहचान सकती है।


उन्होंने कहा, “जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है, वैसे ही आत्मा का भोजन भजन है। इसे नित्य करना चाहिए।”


संस्था के सामाजिक कार्य


संत पंकज जी ने संस्था द्वारा संचालित विद्यालय, अस्पताल, पेयजल आपूर्ति, गौशाला और धर्मादा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथुरा स्थित जयगुरुदेव नाम योग साधना बरदानी मंदिर में आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक पांच दिवसीय वार्षिक भंडारा-सत्संग मेला आयोजित किया जाएगा।


यात्रा का अगला पड़ाव


जनजागरण यात्रा रासीपुर पड़ाव के बाद सिरकोनी ब्लॉक के ग्राम जमैया के लिए प्रस्थान कर गई, जहां आज दोपहर 12 बजे सत्संग आयोजित होगा।


कार्यक्रम की शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)