जौनपुर। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार की सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव, जो उदपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
चेन और ब्रेसलेट लूटने के प्रयास में मारी गोली
बताया जा रहा है कि इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन्होंने प्रधानाध्यापक को रोक लिया। बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन और हाथ में पहना ब्रेसलेट छीनने की कोशिश की। संतोष कुमार यादव ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घायल शिक्षक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आम लोगों के साथ-साथ अब शिक्षक तक सुरक्षित नहीं हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर बदमाश इतने बेखौफ होकर अपराध कैसे कर रहे हैं।