जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 जनपद जौनपुर में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में परीक्षा के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए 50 प्रतिशत आंतरिक तथा 50 प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षकों का दो स्तरीय प्रशिक्षण 9 अक्टूबर 2025 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में 1517 कक्ष निरीक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और सभी निरीक्षकों से कहा कि वे आयोग के निर्देशों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और पारदर्शिता से करें।
जानकारी के अनुसार, परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा, जबकि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग द्वारा नियुक्त समन्वयक पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) तथा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे और निरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
📍 स्रोत: आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर