रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा–2025 की पहली पाली की परीक्षा रविवार को जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुई।
---
🔹 डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रथम पाली के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और मोहम्मद हसन कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर लगाई गई सीसीटीवी व्यवस्था, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि —
> “आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि वे निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
---
🔹 दो पालियों में हुई परीक्षा
प्रथम पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
द्वितीय पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी
भी निरीक्षण के समय मौजूद रहे।