जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम ने हाल ही में 35 वर्षीय महिला से शादी की। यह महिला पहले से दो बच्चों की मां थी। शादी के अगले दिन संगरू राम की तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम में सामने आया ब्रेन हैमरेज
परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। केराकत सीओ अजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण ब्रेन हैमरेज है। वहीं, गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि गुरुवार को जारी रिपोर्ट में मौत का कारण अचानक कोमा में जाने या शॉक भी बताया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
संगरू राम का व्यक्तिगत जीवन
संगरू राम की पहली धर्मपत्नी का एक वर्ष पहले निधन हो गया था। निसंतान होने और पत्नी से गहरे लगाव के कारण उन्होंने एकांत जीवन में राहत पाने के लिए दोबारा विवाह करने का निर्णय लिया।
परिजनों के अनुसार संगरू राम ने विवाह के लिए अपनी पांच बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेची और शादी की खरीदारी के लिए 20,000 रुपये खर्च किए। महिला ने भी यह विवाह खुशी-खुशी स्वीकार किया।
शादी की खुशी क्षणिक ही रही
हालांकि शादी के दूसरे दिन ही संगरू राम की तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार और गांव में इस अचानक मौत को लेकर शोक और आश्चर्य का माहौल है।
जांच जारी
अच्छा खासा स्वस्थ संगरू राम को अचानक ब्रेन हैमरेज कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की विवेचना कर बाकी स्थिति स्पष्ट करेगी।