रिपोर्ट — आवाज़ न्यूज़ | केराकत, जौनपुर
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम धरौरा निवासी किशन यादव (18 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। किशन यादव गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही झड़ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन शव लेने शुक्रवार की रात गाजीपुर पहुंचे।
---
🔹 घटना की पूरी कहानी
किशन यादव परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने आस-पास खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
इसके बाद परिवार के सदस्य अमन यादव कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को जब अमन यादव कोतवाली पहुंचे, तो उन्हें सूचना मिली कि गाजीपुर में अज्ञात शव मिला है।
सिपाही द्वारा मृतक की फोटो दिखाए जाने पर अमन के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान किशन यादव के रूप में हुई।
---
🔹 पीड़ित परिवार की स्थिति
किशन यादव 12वीं का छात्र था।
वह अपने परिवार की इकलौती संतान था और तीन बहनों में इकलौता भाई।
बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
पिता राजेंद्र यादव ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
परिवार का इकलौता चिराग बुझ जाने से पिता और पूरा परिवार गहरे सदमे में है।