Jaunpur News खुटहन क्षेत्र में किसान मेले का सफल आयोजन, किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0



खुटहन, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो

दिनांक 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को मनोरमा फिलिंग स्टेशन, मोहम्मदपुर मरहट, खुटहन, जौनपुर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में किसान मेला का सफल आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बंशराज, सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि विभाग) ने उपस्थित होकर किसानों को नई कृषि तकनीकों, फसल सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।


मेले का संचालन हर्ष सिंह (फसल बीमा विभाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, बीज एवं कीटनाशक व्यवसायी, कृषि उपकरण प्रदर्शक, बैंक प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान एवं सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे।



सेल्स ऑफिसर सत्याम सिंह (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि किसान भाइयों को लाभकारी खेती की जानकारी मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)