Jaunpur News खुटहन पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

खुटहन पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहे के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।


जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काजीशाहपुर शंकर मंदिर के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान फैजान पुत्र भोनू निवासी भरेठी, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।


पुलिस जांच में सामने आया कि फैजान का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 307 (हत्या का प्रयास), गोवध निवारण अधिनियम और गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल हैं।

🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: फैजान पुत्र भोनू

निवासी: ग्राम भरेठी, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर

🔹 बरामदगी:

1. एक तमंचा .315 बोर

2. एक जिंदा कारतूस .315 बोर


🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 323/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना खुटहन

2. मु.अ.सं. 111/2021 धारा 307/34/504 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़

3. मु.अ.सं. 174/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़

🔹 गिरफ्तार करने वाली टीम

1. थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय

2. उ.नि. सत्येन्द्र नारायण सिंह

3. का. रणविजय

4. का. विजय शंकर यादव

5. का. ओमकार यादव


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)