Jaunpur News केराकत में पिकअप ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पांच लोग घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




केराकत, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर पचवर स्थित दुर्गा माता मंदिर के सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने सवारी से भरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।


हादसे का विवरण


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए।


घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों को बाहर निकाला। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


पुलिस और राहत कार्य


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजा। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को घर भेज दिया, जबकि पसेवा गांव निवासी जिउत चौहान की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन और उसके चालक को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।



---


प्रमुख बिंदु


शहाबुद्दीनपुर पचवर दुर्गा मंदिर के पास हादसा


पिकअप और ई-रिक्शा की टक्कर में पांच घायल


एक घायल को जिला अस्पताल रेफर


पुलिस ने पिकअप और चालक को किया गिरफ्तार


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)