Jaunpur News खेतासराय: गो हत्या के तीन तस्कर पुलिस के शिकंजे में, बरामद हुआ घटना में प्रयुक्त औजार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


खेतासराय: क्षेत्र के टिकरी कला में शनिवार को पुलिस ने तीन गो तस्करों को गो हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त औजार जैसे चापड़ और ठीहा बरामद किए गए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत चालान न्यायालय भेज दिया गया।


थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टिकरी कला में दबिश देकर ये तीनों तस्कर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:


नौशाद, पुत्र मिस्टर, निवासी नदौली, थाना खेतासराय


परवेज आलम, पुत्र अख्तर, निवासी अढनपुर, थाना सरपतहां


गुफरान, पुत्र इबरार, निवासी सोंफीगढ, थाना अहरौला, आजमगढ़



पुलिस के अनुसार, तीनों तस्करों पर पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ये तीनों तस्कर बहुत ही शातिर हैं और गो तस्करी में सक्रिय हैं।


गिरफ्तारी में शामिल टीम:


थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह


उपनिरीक्षक कपिल देव, अशोक कुमार वर्मा


हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव


पुलिसकर्मी मनीष सहित अन्य जवान



पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)