जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्रों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया कि शासनादेश में दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता एवं पारदर्शिता से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से अपील की कि ‘विकसित भारत 2047’ की संकल्पना को साकार करने के लिए अपने सकारात्मक सुझाव “समर्थ पोर्टल” पर अवश्य दर्ज करें, ताकि शासन तक जनता के सार्थक विचार पहुंच सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
📍 स्रोत: आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर