Jaunpur news बादशाही उपकेंद्र में तकनीकी ख़राबी से ठप हुई बिजली आपूर्ति, सौ से अधिक गांव अंधेरे में डूबे

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | खेतासराय (जौनपुर)


शाहगंज डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बादशाही विद्युत उपकेंद्र (33/11 केवी) में रविवार की शाम अचानक आई तकनीकी ख़राबी के चलते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। निगम ने अस्थायी व्यवस्था के तहत दो-दो घंटे के रोस्टर पर अलग-अलग फीडरों को बिजली आपूर्ति शुरू की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 5:30 बजे पिलकक्षा फ़ीडर की ट्रॉली मशीन में तकनीकी समस्या आने के कारण ब्रेकडाउन हो गया। स्थानीय कर्मचारियों और सब-स्टेशन ऑपरेटरों ने मौके पर ही दिक्कत दूर करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।


अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा के निर्देश पर विभाग ने आपूर्ति व्यवस्था संभालते हुए खेतासराय (ग्रामीण), लपरी, मानीकला और पिलकक्षा फीडरों को बारी-बारी से दो-दो घंटे बिजली देने का निर्णय लिया है।


तकनीकी खराबी के कारण मनेछा, युनुसपुर, गुरैनी, मानीकला, अर्जनपुर, भुड़कुढ़हा, समदहां, लपरी, जमदहा, कासिमपुर, शाहापुर, तारगहना, झाँसेपुर, सलरापुर, दंडसौली समेत 100 से अधिक गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई है।


🔹 वर्जन — विभागीय अधिकारी का बयान:


> “बादशाही उपकेंद्र 33/11 केवी की मशीन में पिलकक्षा फीडर की ट्रॉली खराब हो गई है। वाराणसी से टेक्नीशियन को बुलाया गया है। कल तक मरम्मत पूरी होने की उम्मीद है। तब तक सभी फीडरों को रोस्टर के तहत दो-दो घंटे की आपूर्ति दी जा रही है।”


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)