Jaunpur News जौनपुर — निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़, बदलापुर ब्यूरो रिपोर्ट


जौनपुर। बदलापुर कस्बे में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी 27 वर्षीय अजय के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, अजय निर्माणाधीन मकान की छत से प्लाई नीचे दे रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चार मंजिला ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि अजय, सरोखनपुर निवासी ठेकेदार रामजीत के अधीन कार्य कर रहा था। यह मकान बदलापुर कस्बा निवासी दीपक निगम पुत्र बंशीधर निगम का है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था।


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अक्सर देखा जाता है कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते, जिससे इस तरह की घटनाएं घटती हैं।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निर्माण कार्य स्थलों पर सख्त निगरानी और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)