jaunpur News एक करोड़ के मादक पदार्थों के साथ सरगना अभित तिवारी समेत तीन गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। जिले की बरसठी पुलिस ने एसओजी, स्वाट और गामा टीम के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय नशीला पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 300 ग्राम एम.डी.एम.ए., निर्माण में प्रयुक्त केमिकल्स (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपये), ₹1.10 लाख नकद और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई। टीम में सीओ मड़ियाहूं श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ क्राइम श्री परमानन्द कुशवाहा, थाना बरसठी, एसओजी, स्वाट और गामा यूनिट शामिल रही।



---


🔹 छापेमारी और गिरफ्तारी


दिनांक 27 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 10 बजे, मुखबिर की सूचना पर थाना बरसठी क्षेत्र के ग्राम पाली में संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को अवैध रूप से एम.डी.एम.ए. तैयार करते समय गिरफ्तार किया।


छापेमारी में 1 किलोग्राम लोवा पाउडर, 1.5 किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम सफेद रैपर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित बड़ी मात्रा में रासायनिक सामग्री बरामद हुई।


इस संबंध में थाना बरसठी में मु0अ0सं0-225/25, धारा 8/22 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।



---


🔹 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभीत तिवारी है, जो पूर्व में थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम (हरियाणा) से एम.डी.एम.ए. तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

अभीत तिवारी ने बताया कि उसे नशा बनाने का फार्मूला उसके चाचा संदीप तिवारी, जो केमिकल इंजीनियर हैं, ने बताया था।

उसने आगे बताया कि वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा धारक है और एम.डी.एम.ए. की सप्लाई मुंबई, हरियाणा और जौनपुर में करता था।



---


🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम


1. संतोष तिवारी पुत्र स्व. लालजी तिवारी निवासी पाली, थाना बरसठी



2. अभीत तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी पाली, थाना बरसठी



3. अंकित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी पाली, थाना बरसठी





---


🔹 बरामदगी का विवरण


300 ग्राम तैयार एम.डी.एम.ए.


1 किलो लोवा पाउडर, 1.5 किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम सफेद रैपर


₹1,10,000 नकद


इलेक्ट्रॉनिक तराजू


स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP50 BW 9880)




---


🔹 अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास


अभीत तिवारी के विरुद्ध NDPS Act के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हरियाणा के गुरुग्राम और जौनपुर के बरसठी थाने में पंजीकृत मुकदमे शामिल हैं।

संतोष तिवारी के विरुद्ध भी NDPS Act सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।



---


🔹 पुलिस टीम को मिला सम्मान


इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बरसठी थाना प्रभारी श्री देवानंद रजक सहित पूरी टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।


टीम में प्रभारी स्वाट श्री रामाश्रय राय, प्रभारी गामा श्री तरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी एसओजी श्री अनिल कुमार, और प्रभारी सर्विलांस श्री मनोज ठाकुर शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)