Jaunpur News सीमेंटेड बेंच टूटने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर


जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के राउर बाबा मंदिर के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर परिसर में बनी सीमेंटेड बेंच के टूटने से उसके नीचे दबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।


जानकारी के अनुसार, दरियावगंज निवासी जय लक्ष्मण यादव (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राउर यादव बुधवार शाम राउर बाबा मंदिर पोखरा के पास बनी एक सीमेंटेड बेंच पर बैठे थे। अचानक बेंच कमजोर होने के कारण टूट गई, जिससे जय लक्ष्मण यादव उसके मलबे के नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)