आवाज़ न्यूज़ | लखनऊ।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक चुनाव 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने दोनों श्रेणियों — शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन — के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
🗳 शिक्षक निर्वाचन के लिए सपा प्रत्याशी
वाराणसी-मिर्जापुर खंड: श्री लाल बिहारी यादव
गोरखपुर-फैजाबाद खंड: श्री कमलेश
🎓 स्नातक निर्वाचन के लिए सपा प्रत्याशी
इलाहाबाद-झांसी खंड: डॉ. मान सिंह
वाराणसी-मिर्जापुर खंड: श्री आशुतोष सिन्हा
लखनऊ खंड: श्रीमती कान्ति सिंह
इस घोषणा के साथ ही सपा ने नारे के रूप में स्पष्ट किया है —
“होगा पीडीएफ के नाम – एकजुट मतदान”,
जिसका उद्देश्य पार्टी समर्थकों को एकजुट होकर मतदान के लिए प्रेरित करना है।
पार्टी कार्यालय, लखनऊ से जारी इस सूची पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर अंकित हैं।
📍स्रोत: समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ
📰 रिपोर्ट – आवाज़ न्यूज़ डिजिटल डेस्क