जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव गांव के पास 30 वर्षीय युवक की ईंट-पत्थर से निर्ममता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बेलाव गांव के समीप युवक का खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही केराकत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रोहित यादव, पुत्र शिवशंकर यादव, निवासी बेलाव (केराकत, जौनपुर) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, रोहित एक टावर कंपनी में कार्यरत था और अक्सर काम के सिलसिले में आसपास के इलाकों में आता-जाता रहता था। हत्या किन लोगों ने और किस वजह से की, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से ईंट-पत्थर के टुकड़े और खून के निशान पुलिस ने साक्ष्य के रूप में जुटा लिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
.png)
