अजवद क़ासमी
जौनपुर:; शाही अटाला मस्जिद पीछे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) की ओर से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्त दान किया शिविर का मुख्य उद्देश्य "रक्तदान करें,जीवन बचाएं" था, जो पूरी तरह सफल रहा। सबसे पहले संस्था के ज़िम्मेदार मोहसिन अत्तारी ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। लोगों की भारी भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि समाज जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। इस आयोजन को सफल बनाने में GNRF की टीम के जावेद अय्यूब,गुफरान आत्तारी,असिम आत्तारी,फराज़ आत्तारी,कलीम आत्तारी,इश्तियाक भाई,मुफ्ती अलाउद्दीन और अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही। शिविर के दौरान सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। जिससे रक्तदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके योगदान की दिल से सराहना की गई। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारा समाज आज भी ऐसे पवित्र कार्यों के लिए समर्पित है। ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने सभी रक्तदाताओं,स्वयंसेवकों और सहयोगियों का दिल से आभार जताया है। GNRF ने भविष्य में भी इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सकेगी।
.png)
