Jaunpur News मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर की बदलापुर क्षेत्रवासियो को नववर्ष की अग्रिम पर सौगात

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


पुनः डॉ संजय दुबे  बदलापुर सी एच सी का दायित्व सभाला 


आम जनमानस, सहित  बधाई देने वालों का वीते दिवस से ताँता लगा 


बदलापुर / जौनपुर 

बदलापुर तहसील वासियो को वीते 6 माह से जिस उम्मीद का इंतजार बेसब्री से था, संयोग से वह घड़ी कल खत्म हो गई,  पुनःडॉ संजय दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का अधीक्षक पद की जिम्मेदारी तेज तर्रार मुख्य चिकित्साधिकारी ने  दिया, जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्रवासियो, बुद्धिजीवियों, स्वंय सेवी संगठनों,  सहित इष्ट मित्रो  शुभ चिंतको ने ख़ुशी जाहिर करते हुए डॉ दुबे को कल से ही बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ, लोग इसे जिम्मेदार अधिकारियो की क्षेत्र के लिए नेक पहल बता रहे है, गौरतलब हो की पिछले छ माह से डॉ संजय दुबे स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर लखनऊ मे अल्ट्रा साउंड प्रशिक्षण पर थे, जिसका समय वीते दस दिसंबर को पूरा होते बदलापुर क्षेत्र मे एक लम्बे समय से इंतजार कर रहे लोगो को ज़ब उन्हें पता चला की डॉ दुबे को ही अधीक्षक की जिम्मेदारी पुनः दी गई है, इस ख़ुशी मे  लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)