Jaunpur News खुटहन के पटैला गांव के पास सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर।

खुटहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की जान चली गई। पटेल गांव के पास पैदल जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान चंदे लाल गौतम (55 वर्ष) पुत्र भुल्लू, निवासी मदारपुर गांव, थाना सरपतहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार रात सब्जी लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पटेल गांव के पास तेज गति से गुजर रहे वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)