Jaunpur News जौनपुर में दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी, चंदवक में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




 जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। भीतरी–रतनपुर मार्ग पर महुली ग्राम सभा के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव, पुत्र सिपाही यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विशाल एक दुकान पर बैठा था, तभी बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

परिजन आनन-फानन में घायल को डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फायरिंग की पुष्टि हुई है, हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य सुरागों पर काम कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)