Jaunpur News फर्स्ट फ्लोर से चढ़े चोर; नकदी व आभूषण सहित करीब 30 लाख पर हाथ साफ

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0





 जंघई (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। चोर फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर मकान के भीतर घुसे और आलमारी व बक्से के ताले तोड़कर करीब 1 लाख 30 हजार रुपये नकद और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़ित रमेश शर्मा निवासी सेमरी डीह अपने परिवार के साथ मकान के निचले हिस्से में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात चोर ऊपर के कमरे में दाखिल हुए और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। रात में आहट होने पर जब घर के लोग जागे, तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची।

सोमवार सुबह जंघई चौकी प्रभारी आनंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब 10 बजे फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।

पीड़ित के अनुसार चोरी हुए सामान में दो सोने की सिकड़ी, सोने का बड़ा मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ियां, तीन सेट सोने के झुमके, दो सेट सोने के बाले, चार सोने की अंगूठियां, चांदी की करधनी, छह जोड़ी पायल, पैजनी, हाफ पेटी, लक्ष्मी-गणेश सहित आठ चांदी के आभूषण, सात चांदी के सिक्के और 1.30 लाख रुपये नकद शामिल हैं।

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

नवागत थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह के कार्यभार संभालने के कुछ ही दिन बाद हुई इस बड़ी चोरी से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)