आवाज़ न्यूज़
बदलापुर (जौनपुर)। सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर के वरिष्ठ ट्रस्टी कमला प्रसाद सिंह (92 वर्ष) के निधन पर बुधवार को महाविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। शोकाकुल वातावरण में उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रबंधन पदाधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कमला प्रसाद सिंह रूपचन्द्रपुर गांव के निवासी थे और महाविद्यालय के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय माना जाता है। शोक सभा में प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल ने उनके जीवन, कार्य और महाविद्यालय के प्रति समर्पण को स्मरण करते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदानों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, डॉ. ओ.पी. दुबे, सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश सहित महाविद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
.png)
