Jaunpur News जौनपुर पंचायत चुनाव 2025: निर्वाचक नामावली का अनंतिम प्रकाशन, 24 से 30 दिसंबर तक दावे–आपत्तियां

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Aawaz News 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए अहम सूचना जारी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जौनपुर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की संशोधित अधिसूचना दिनांक 18 नवंबर 2025 के निर्देशानुसार जनपद की पंचायत निर्वाचक नामावली का अनंतिम प्रकाशन आज 23 दिसंबर 2025 को कर दिया गया है।

अनंतिम निर्वाचक नामावली उ०प्र० पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अंतर्गत प्रपत्र-1 पर प्रकाशित की गई है। यह सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खंड कार्यालय तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों (पंचायत घर, विद्यालय भवन, साधन सहकारी समिति भवन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा अन्य घोषित सार्वजनिक भवन) पर उपलब्ध है।

24 से 30 दिसंबर तक निःशुल्क निरीक्षण

निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण 24 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक किया जा सकेगा। इसी अवधि में दावे और आपत्तियां भी स्वीकार की जाएंगी।

01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों के आवेदन भी मान्य होंगे।

दावे–आपत्तियों के लिए प्रपत्र

नाम जोड़ने के लिए: प्रपत्र-2

विवरण संशोधन के लिए: प्रपत्र-3

किसी नाम पर आपत्ति के लिए: प्रपत्र-4 (दो प्रतियों में)

भरे हुए प्रपत्र मतदान स्थलों पर नियुक्त बीएलओ, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय या नामावली निरीक्षण हेतु नियुक्त कर्मचारी को जमा किए जा सकते हैं।

मतदाताओं से अपील

जिला निर्वाचन प्रशासन ने सभी पात्र ग्रामीण मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जांच कर लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित तिथियों के भीतर दावा/आपत्ति दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर

(ताज़ा अपडेट्स और चुनावी सूचनाओं के लिए जुड़े रहें)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)