Aawaz news
जौनपुर। जिले में मंगलवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी विनोद यादव (45 वर्ष) पुत्र मथुरा यादव अपने साथी धीरे श्रीवास्तव (35 वर्ष) के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सीहापुर गांव हाईवे पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों को जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना में बक्सा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी सुनील यादव (36 वर्ष) बाइक से कहीं जा रहे थे। जब वे शंभूगंज बाजार के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लगातार हो रहे सड़क हादसों से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे और बाजार क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
— आवाज़ न्यूज़
.png)
