Jaunpur News पंचायत चुनाव: आज जारी होगी अनंतिम मतदाता सूची, एक सप्ताह तक आपत्ति का अवसर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। आगामी पंचायत चुनावों को लेकर आज अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। यह सूची राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी, ताकि आम मतदाता आसानी से अपना नाम जांच सकें।


राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के अनुसार, मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें मतदाता अपने नाम, पता, आयु या अन्य त्रुटियों को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इस अवधि में प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।


सीईओ ने बताया कि निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बाद सभी आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात फाइनल मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। यह सूची पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया का आधार होगी, इसलिए मतदाताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते अपना विवरण अवश्य जांच लें।


आवाज़ न्यूज़ आपसे अपील करता है कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर संबंधित निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन माध्यम से तुरंत सुधार हेतु आवेदन करें, ताकि मतदान के अधिकार से कोई वंचित न रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)