Awaaz news
जौनपुर। जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय केवल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे।
यह आदेश जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
स्टाफ को विद्यालय में रहना अनिवार्य
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें विभागीय कार्य, एसआईआर (SIR) से संबंधित कार्य तथा अन्य सरकारी दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करना होगा।
अनुपालन की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों पर
जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।
यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा जारी किया गया है।
👉 आवाज़ न्यूज़ अपने पाठकों से अपील करता है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय अपनाएं।
.png)
