Jaunpur News जौनपुर में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर


जनपद में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



---


रेलवे कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान दी जान


पहली घटना जलालपुर थाना क्षेत्र की है।

लहंगपुर गांव निवासी कंचन यादव (25 वर्ष) पुत्र मोखई यादव, जो रेलवे में कार्यरत था, ने त्रिलोचन महादेव—खालिसपुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।


सूचना मिलते ही जीआरपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


पत्नी और परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप


मृतक के पिता मोखई यादव ने आरोप लगाया है कि


उनकी बहू प्रियंका यादव,


बहू के पिता विजय यादव,


तथा रमेश यादव और योगेश यादव



मिलकर कंचन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।


पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी प्रियंका यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



---


दूसरी घटना: बाइक से जाते समय ट्रेन के सामने कूदे युवक की मौत


दूसरी घटना बदलापुर थाना क्षेत्र की है।

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव निवासी जितेंद्र कुमार गौतम (28 वर्ष) पुत्र कांशी राम गौतम शुक्रवार सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे।


जब वे बदलापुर क्षेत्र के बलुआई गांव के पास रेलवे ट्रैक से गुजरे, तभी उन्होंने अचानक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।


वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी बदलापुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)