एक अन्य घटना में बाइक सवार युवक घायल
रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर
मछलीशहर। पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के शिवापुर गांव निवासी बूंदी (35 वर्ष) ट्रक चालक हैं। गुरुवार रात वे ट्रक पर सामान लादकर सिकरारा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रक कुंवरपुर मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप हाईवे से नीचे गड्ढे में पलट गई, जबकि ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और एंबुलेंस की मदद से घायल दोनों चालकों को सीएचसी पंवारा भिजवाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पिकअप चालक बेहोशी की हालत में था, जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी।
---
एक अन्य घटना: बाइक सवार युवक घायल
कोतवाली क्षेत्र के पराहित गांव में एक अलग दुर्घटना में निखिल कन्नौजिया घायल हो गए। बताया गया कि वह घर के पास बाइक चला रहे थे, तभी सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गए। परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
.png)
