जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगंज तिराहे के पास शुक्रवार की शाम दबंगों का तांडव देखने को मिला। महज कार हटाने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवकों ने एक घर पर हमला बोल दिया और भाई-बहन को घर से घसीटकर बाहर लाकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामूली विवाद और फिर खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार, नईगंज निवासी लल्ला यादव के घर के सामने एक अर्टिका कार खड़ी थी, जिससे परिजनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। जब कार सवार युवक वापस लौटे और मकान मालिक ने कार हटाने को कहा, तो युवक आगबबूला हो गए। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुँच गया।
घर में घुसकर की तोड़फोड़ और पिटाई
आरोप है कि दबंग युवकों ने ईंट-पत्थर चलाकर घर का दरवाजा और बिजली का मीटर तोड़ दिया। इसके बाद वे घर के अंदर घुस गए और लल्ला यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ व 16 वर्षीय पुत्री श्रेया को घसीटते हुए सड़क पर ले आए और उनकी जमकर पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने स्थिति को संभाला।
बक्सा क्षेत्र के दो सगे भाई गिरफ्तार
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी मनीष कुमार सिंह और आकाश कुमार सिंह (पुत्रगण सुरेश कुमार सिंह, निवासी भिउरहा, थाना बक्सा) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
अवैध पार्किंग बनी मुसीबत की जड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉलिटेक्निक चौराहा से मुरादगंज बाईपास तक सड़क किनारे स्थित अस्पतालों और नर्सिंग होम में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ गई है। आए दिन इसके कारण विवाद और दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
.png)
